The Vinod Oswal
Paytam problem Paytm अपना मसला सुलझा लेगी, RBI के फैसले के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी, जानिए क्या है पेमेंट्स बैंक का प्लान
Friday, 09 Feb 2024 18:00 pm
The Vinod Oswal

The Vinod Oswal

Paytm अपना मसला सुलझा लेगी, RBI के फैसले के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी, जानिए क्या है पेमेंट्स बैंक का प्लान

कम नहीं हो रही Paytm की मुश्किलें! Jio, HDFC का नो! क्यों बैंक बना रहे पेटीएम से दूरी? जानें कारण

Paytm Crisis: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा था कि HDFC बैंक और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पेटीएम के वॉलेट को खरीदने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के साथ ही जियो फाइनेंशियल्स ने भी मामले में ऐसी किसी भी डील की ख़बरों को नकार दिया.
पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पाबंदियां लगाई है. 29 फरवरी 2024 के बाद से इसकी कई सेवाएं बंद हो जाएगी. ये कार्रवाई बैंकिंग अनियमितताओं और केवाईसी नियमों का पालन नहीं करने के कारण की गई. इसके बाद अब पेटीएम अपने इस वॉलेट के कारोबार को बेचने की तैयारी कर रहा है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि कोई भी इस डील के लिए राजी नहीं है.
कम नहीं हो रही Paytm की मुश्किलें! Jio, HDFC का नो! क्यों बैंक बना रहे पेटीएम से दूरी?

जानें कारण

Paytm अपना मसला सुलझा लेगी, RBI के फैसले के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी, जानिए क्या है पेमेंट्स बैंक का प्लान

Paytm Payments Bank Crisis: कानून के जानकारों का कहना है कि पेटीएम के पास आरबीआई के फैसलों के खिलाफ हाई कोर्ट जाने का रास्ता है। इसके लिए वह याचिका दाखिल कर सकती है। पहले ऐसे मामलों में कोर्ट जाने के उदाहरण हैं। 2018 में कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर उदय कोटक ने प्रमोटर की शेयरहोल्डिंग के मसले पर बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था

Paytm अपना मसला सुलझा लेगी, RBI के फैसले के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी, जानिए क्या है पेमेंट्स बैंक का प्लानPaytm अपना मसला सुलझा लेगी, RBI के फैसले के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी, जानिए क्या है पेमेंट्स बैंक का प्लान

कम नहीं हो रही Paytm की मुश्किलें! Jio, HDFC का नो! क्यों बैंक बना रहे पेटीएम से दूरी? जानें कारण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा था कि HDFC बैंक और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पेटीएम के वॉलेट को खरीदने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के साथ ही जियो फाइनेंशियल्स ने भी मामले में ऐसी किसी भी डील की ख़बरों को नकार दिया.

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि एचडीएफसी भी पेटीएम को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इसके बारे में न ही बैंक की ओर से और न ही पेटीएम की ओर से खबर की पुष्टि की गई.

क्यों पेटीएम से दूरी बना रहे बैंक ?

अभी भी HDFC बैंक और पेटीएम के बीच डील को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन अपने पेमेंट वॉलेट को बैंकों को बेचने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन कोई भी बैंक इसके लिए ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि छह बैंकों ने पहले ही पेटीएम के साथ डील करने से इनकार कर दिया. सभी को आरबीआई की सख्त कार्रवाई के कारणों के बारे में जानना है.
संबंधित खबरें
मुकेश अंबानी बनेंगे पेटीएम के पालनहार? जियो फाइनेंशियल सर्विसेस ने बताई सच्चाई
अब Paytm ऐप का क्या होगा? क्या बंद हो जाएगा? जानें RBI की कार्रवाई के बाद आपके मन में उठे सभी सवालों के जवाब
Paytm के Sharma Ji ने निकाल लिया तोड़! अब नहीं बंद होगा Paytm, 29 फरवरी के बाद भी जारी रहेगी सेवा
आरबीआई की कार्रवाई के बाद भी पेटीएम चाहती हैं कि उनके सभी ग्राहक पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़े रहे. जिसके लिए वे नया स्पॉन्सर बैंक की तलाश में हैं. वित्तीय गड़बड़ियों के कारण आरबीआई की कार्रवाई से ये आसान काम नहीं रहा.